जानलेवा हथियारों और गोली-बारूद की नुमाइश करना. महंगी-महंगी गाड़ियों का लंबा काफिला लेकर चलना. दुनिया पर रौब जमाने का ऐसा अंदाज, जिसे देखकर कोई भी कांप जाए. जुर्म की दुनिया में कुख्यात हो चुके ये गैंगस्टर जब चलते हैं तो इनके साथ गुंडों की पूरी फौज चलती है. हवा में गोलियां चलाती है. दहशत फैलाती है. इनका काफिला जहां रुकता है वहां एसयूवी गाड़ियों का जाम लग जाता है. दरअसल, ये शातिर अपराधी बॉलीवुड के विलेन को ही ये अपना हीरो समझते हैं. उन्हीं की तरह रहते हैं, उन्हीं की तरह जीते हैं. इनका जलवा देखकर अच्छे-अच्छे इनके प्रभाव में आ जाते हैं. बाकी रही सही कसर पूरी करता है सोशल मीडिया. जी हां, कुछ ऐसा ही अंदाज है तिहाड़ में बंद गैंगस्टर काला जठेड़ी का. जो अब दुल्हा बनने वाला है.