कन्नड़ एक्ट्रेस स्वाति सतीश ने हाल ही में अपनी आपबीती सुनाई. स्वाति ने बताया कि उनकी रूट कनाल सर्जरी को 23 दिन हो गए हैं और अभी भी वे हंस नहीं पा रही हैं. उनके लिप्स सही शेप में नहीं आ रहे. स्वाति को डॉक्टर ने कहा कि उन्हें ठीक होने में 2 हफ्ते या 1 महीने का और वक्त लग सकता है. जानें स्वाति ने अपने साथ हुई इस घटना के बारे में क्या-क्या कहा?