बेंगलुरु परप्पना अग्रहारा केंद्रीय जेल में कन्नड़ अभिनेता दर्शन थुगुदीपा को वीवीआईपी ट्रीटमेंट दिए जाने की जांच जा रही है. पुलिस आयुक्त बी दयानंद ने शुक्रवार को कहा कि इस मामले में कई कैदियों और अधिकारियों से पूछताछ की जा रही है.