बेंगलुरु में हुए रेणुका स्वामी मर्डर केस में परप्पना अग्रहारा केंद्रीय जेल में बंद कन्नड़ सिनेमा के सुपरस्टार दर्शन थुगुदीपा को बेलगाम या बेल्लारी जिला जेल में शिफ्ट किया जा सकता है. यह कार्रवाही उनकी एक वीडियो और तस्वीर वायरल होने के बाद की जा रही है, जिसमें उन्हें जेल के अंदर वीवीआईपी ट्रीटमेंट के साथ देखा जा सकता है.