कानपुर में हुई हिंसा को 5 दिन बीत चुके हैं. अभी तक पुलिस ने 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पिछले 24 घंटे के अंदर ही 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सीसीटीवी में दिखे 40 संदिग्ध की तस्वीरें जारी की है. इसके बाद संदिग्ध खुद ही सरेंडर करने थाने पहुंच रहे हैं. सोमवार देर रात एक नाबालिग संदिग्ध ने सरेंडर किया.