कपिल शर्मा डिप्रेशन के एक बुरे दौर से निकल चुके हैं. इस बात से उनके फैंस जरूर वाकिफ होंगे. एक वाक्या याद करते हुए कपिल ने बताया- मुझे कभी नशा करने की प्रॉब्लम नहीं रही है. लेकिन मैं उस दौरान पब्लिक प्लेस में जाने या यूं कहूं कि किसी का सामना करने से भी घबराने लगा था.