Raju Shrivastav death: कॉमेडी के बादशाह राजू श्रीवास्तव हंसते-हंसाते दुनिया को अलविदा कह गए. यकीन करना मुश्किल है कि अपनी कॉमेडी से लाखों चेहरों पर हंसी लाने वाले राजू श्रीवास्तव अब हमारे बीच नहीं रहे. राजू श्रीवास्तव जहां भी जाते लोगों के जीवन में कॉमेडी से खुशियां भरने की कोशिश करते थे. अफसोस जिन्होंने उम्रभर सबको हंसाने का काम किया. आज जाते-जाते हर किसी की आंखें नम कर गए. राजू श्रीवास्तव के निधन पर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने भी एक पोस्ट करके उन्हें श्रद्धाजंलि दी है.