पिछले दिनों तापसी पन्नू का एक बयान वायरल हुआ था. जहां उन्होंने कॉफी विद करण में न बुलाए जाने पर रिएक्ट किया था. फिल्म दोबारा के प्रमोशन के दौरान तापसी ने कहा था मेरी सेक्स लाइफ इतनी दिलचस्प नहीं कि मुझे करण के शो में बुलाया जाए. बस फिर क्या था करण जौहर के शो पर किया गया ये कमेंट खूब चर्चा में रहा था. अब करण जौहर ने तापसी के बयान पर रिएक्ट किया है.