कांग्रेस सांसद डी.के. सुरेश चर्चा में हैं. दरअसल, उन्होंने कहा था कि हम दक्षिण भारत के हिस्से का पैसा उत्तर भारत में बंटते हुए देख रहे हैं. अगर आज हम इसकी निंदा नहीं करेंगे, तो आने वाले दिनों में दक्षिण भारत के लिए एक अलग राष्ट्र का प्रस्ताव रखने की नौबत आ जाएगी. हालांकि, कांग्रेस ने इस बयान से पल्ला झाड़ लिया है.