घरेलू क्रिकेट में धमाल मचाने वाले करुण नायर अब विश्व की सबसे लुभावनी टी20 लीग में बल्ला चलाते दिखेंगे.घरेलू सीजन में नायर का प्रदर्शन उत्कृष्ट रहा, जिसमें उनके 9 शतक शामिल थे. दिल्ली कैपिटल्स ने इस बार आईपीएल से उन्हें केवल 50 लाख रुपये में खरीदा है.