कश्मीर के पहले यूपीएससी टॉपर शाह फैसल ने भावुक ट्टीट करते हुए अपनी गलती मानी हैं, कुछ साल पहले उन्होंने इस वजह से आईएएस के पद से इस्तीफा दे दिया था, उसके बाद राजनीति का रूख किया, लेकिन अब उनके इस ट्वीट के वापस नौकरशाही में लौटने के संकेत माने जा रहे हैं। क्या फैसल वापस से भारतीय सिविल सर्विसेज की तरफ रूख करेंगे? देखें वीडियो...