कच्चातिवु द्वीप को लेकर भारत में छिड़ी सियासी जंग को लेकर श्रीलंका के मत्सयपालन मंत्री डगलस देवानंद ने प्रतिक्रिया व्यक्त की है. श्रीलंकाई मंत्री ने जाफना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि'कच्चातिवु द्वीप को श्रीलंका से वापस लेने के भारत के बयानों का कोई आधार नहीं है.