केरल के मल्लपुरम के कारीगरों ने 24 हजार से ज्यादा हीरों से जड़ी एक नायाब अंगूठी बनाई है, इसे बनाने में 90 दिन की कड़ी मेहनत है और उनकी मेहनत अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज की जा चुकी है, भारतीय कारीगरों की नब्बे दिन की कुशल कारीगरी ने ऐसी मिसाल कायम कर दी जिसकी चर्चा पूरी दुनिया में है, इन कारीगरों ने इस अंगूठी को Touch Of Amy नाम दिया है और अब ये अंगूठी दुनिया की सबसे अनोखी अंगूठी बन चुकी है.