51 साल की पामीला केरल के पलक्कड़ जिले की रहने वाली हैं. वह सिर्फ मलयालम बोलती हैं. पामीला पिछले 13 सालों से कैनेडियन मेडिकल सेंटर में क्लीनर का काम करती हैं. उनको UAE में पहले एमिरेट्स लेबर मार्केट अवॉर्ड में एक लाख दिरहम यानी 22 लाख भारतीय रुपये, एक ट्रॉफी और एक प्रमाण पत्र दिया गया. देखें वीडियो.