अमृतपाल के धरपकड़ अभियान के बीच लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने तिरंगे के अपमान की कोशिश की. खालिस्तानी झंडे लहराते आई भीड़ ने भारतीय झंडा हटाकर अपना झंडा फहराना चाहा. अब इस मामले में भारत ने ब्रिटेन को तलब किया है कि क्यों उनके उच्चायोग के बाहर सुरक्षा नहीं थी. इस बीच ये समझते हैं कितनी छूट है यूके में प्रोटेस्ट की, और कब एक्शन में आती है सरकार?