Kia पाकिस्तान में कुल 5 मॉडलों की बिक्री करती है, जिसमें पिकांटो, स्टॉनिक, स्पोर्टेज, सॉरेंटो और कार्निवाल शामिल हैं. इस समय Kia पाकिस्तान के 17 शहरों में 31 डीलरशिप का संचालन करती है. वहीं भारत में Kia की मौजूदगी देश के 225 शहरों में है जहां पर 330 से ज्यादा डीलरशिप हैं.