फिल्ममेकर किरण राव और 'एनिमल' डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा, कुछ दिनों पहले वर्ड-वॉर का हिस्सा बनते नजर आए थे. किरण अपनी फिल्म 'लापता लेडीज' का प्रमोशन कर रही थीं और इस दौरान वांगा से उनकी बहस लगातार सुर्खियों में रही. अब 'लापता लेडीज' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है और क्रिटिक्स से इस फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला है. दूसरी तरफ अब किरण ने भी संदीप रेड्डी वांगा को लेकर कुछ ऐसा कहा है जिसका यकीन लोगों को जल्दी से शायद न हो.