टीवी एक्ट्रेस Kishwer Merchant ने साल 2016 में टीवी एक्टर सुयश राय से शादी रचाई थी. Kishwer और सुयश ने इंटरफेथ मैरिज की थी. Kishwer Merchant मुस्लिम परिवार से हैं, जबकि उन्होंने सुयश से शादी की, जो हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं. Kishwer Merchant जब एक्ट्रेस देबिना बनर्जी के पॉडकास्ट में आई थीं तो उनसे पूछा गया था कि उन्होंने दूसरे धर्म में शादी करने का फैसला कैसे लिया?