सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की शादी सोमवार, 23 जनवरी को एक दूजे के हो गए. सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में दोनों शादी के बंधन में बंधे. इस शादी में दोनों ने डिजाइनर अनामिक खन्ना के बनाए खूबसूरत आउट्फिट्स को पहना था.