म्यांमार की सत्तारूढ़ जुंटा समर्थित सेना और मिलिशिया समूह पीपुल्स डिफेंस फोर्स के बीच तीव्र गोलीबारी हुई. ये घटना रविवार की है. ये जानकारी मिजोरम के चम्फाई जिले के डिप्टी कमिश्नर जेम्स लालरिंचना ने दी. बता दें कि पीपुल्स डिफेंस फोर्स म्यांमार में नेशनल यूनिटी गवर्नमेंट की सशस्त्र शाखा है.