संदीप माहेश्वरी और विवेक बिंद्रा, दोनों हमउम्र हैं और दोनों का जन्म दिल्ली हुआ है. इस विवाद के बीच विवेक बिंद्रा बार-बार संदीप माहेश्वरी को 'बड़े भाई' कहकर भी संबोधित कर रहे हैं. वैसे उम्र में विवेक बिंद्रा से संदीप माहेश्वरी बड़े हैं. दोनों में से कमाई में कौन आगे है, जानिए