भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC का आईपीओ (LIC IPO) आज स्टॉक मार्केट में लिस्ट होने जा रहा है. इससे LIC के पॉलिसी होल्डर्स, एजेंट्स और कर्मचारियों की धड़कनें बढ़ रही हैं. बता दें कि इसकी बिडिंग डेट 4 मई (lic ipo release date) से 9 मई (lic ipo closing date) के बीच रखी गई है.