'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की वापसी कब होगी, कोई नहीं जानता. कई हीरोइनों के नाम अब सामने आए हैं. लेकिन कोई फाइनल नहीं हुआ. बीते दिनों एक्ट्रेस काजल पिसल को कास्ट करने की न्यूज आई. दयाबेन के लुक में उनकी कुछ फोटोज वायरल हुईं. कहा गया वो ही नई दयाबेन हैं.