पिछले 23 सालों से इस क्विज गेम शो ने हर किसी के दिल में जगह बनाई हुई है. प्रोमों रिलीज के साथ ही हर किसी की धड़कनें हाई हो गई है. हर साल अमिताभ कुछ तरीकों से टीवी पर अपना जलवा बिखेरने आते हैं और करोड़ों लोगों का प्यार बटोर कर चले जाते हैं.