जिंदगी कोटा तक सीमित नहीं है.. डॉक्टर, इंजीनियर के अलावा पूरा आसमां आपका है.. राजस्थान का 'कोचिंग हब' कोटा इन दिनों स्टूडेंट सुसाइड के लिए बदनाम हो रहा है... और हाल ही में 13 सितंबर को भी एक NEET की तैयारी कर रही 16 साल की स्टूडेंट ने आत्महत्या कर ली. इस साल कोटा में ये 25वीं आत्महत्या है.