मामला कुवेमपु नगर थाना इलाके का है. आरोपी दूल्हे की पहचान 35 साल के महेश के रूप में हुई है. वो बेंगलुरु के बनाशंकरी का रहने वाला है. इस शातिर दूल्हे की खास बात ये थी कि वह उन महिलाओं को अपना शिकार बनाता था जिनकी उम्र 35 साल से ज्यादा होती थी.