फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' से आमिर खान 4 साल बाद स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. रिलीज से पहले वे नर्वस हैं. लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड की आइकॉनिक मूवी फॉरेस्ट गंप की रीमेक है. इसके राइट्स मिलने में सालों लगे फिर बनने में. पर आप ये बात नहीं जानते होंगे कि आमिर को पहले लाल सिंह चड्ढा बनाने का आइडिया पसंद नहीं आया था. उन्होंने 2 साल तक मूवी की स्क्रिप्ट नहीं सुनी थी. ऐसा क्यों इसकी वजह आमिर ने कॉफी विद करण 7 में बताई.