लैंड फॉर जॉब स्कैम में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के बाद अब तेज प्रताप यादव की मुश्किलें भी बढ़ती दिख रही हैं. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू, तेजस्वी और अन्य आरोपियों को समन जारी किया है. कोर्ट ने अखिलेश्वर सिंह के साथ-साथ उनकी पत्नी किरण देवी को भी समन भेजा है. कोर्ट ने कहा है कि तेज प्रताप यादव की संलिप्तता से इंकार नहीं किया जा सकता है.