सिक्किम के सिंगताम जिले में लैंडस्लाइड की खबर है. यह लैंडस्लाइड दीपू दारा स्थित बलुआतार क्षेत्र में हुआ है. लैंडस्लाइड उस जगह हुआ है, जहां NHPC के स्टेज-5 का पावर प्रोजेक्ट है. इस लैंडस्लाइड से 510 मेगावॉट के एनएचपीसी के पावर स्टेशन को भारी नुकसान पहुंचा है. देखें वीडियो.