Salman Khan News: पिछले कुछ दिनों से सलमान खान को मिली धमकी का केस काफी तेजी से आगे बढ़ता नजर आ रहा है. मुंबई क्राइम ब्रांच एक्शन में है. बुधवार को पूरी टीम दिल्ली पहुंची थी. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से कई घंटों पूछताछ चली है. अब इस खबर पर जो नया अपडेट सामने आया है, उसमें बताया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ही सलमान खान को धमकी देने के पीछे है. विक्रम बराड़ के कहने पर यह धमकी दी गई जो बिश्नोई का असोसिएट है. बराड़ इस समय कनाडा में है. इस पर दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं.