सिद्धू मूसेवाला को क्यों मारा गया? सलमान खान को धमकी क्यों दी गई? जैसे कई बड़े सवालों के जवाब आने वाले कुछ दिनों में मिल सकते हैं. दरअसल, कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पंजाब पुलिस ने सात दिन की रिमांड पर ले लिया है. अब उससे पूछताछ होगी. बता दें कि लॉरेंस के कई गुर्गों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. उन्होंने कई राज उगले भी हैं. अब लॉरेंस से पूछताछ के बाद कई राजों से पर्दा उठ सकता है.