लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने गुजरात के अहमदाबाद की स्पेशल कोर्ट में अर्जी दी है. इसमें लॉरेंस की ओर से कहा गया है कि उसे गैंगस्टर या आतंकी न कहा जाए. बता दें कि बीते दिनों कनाडा में गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की हत्या कर दी गई. इसके बाद लॉरेंस बिश्नोई के नाम से बने फेसबुक पेज पर इस हत्या की जिम्मेदारी लेने वाली बात कही गई थी.