राजधानी दिल्ली और इसके आस-पास के इलाकों में प्रदूषण का लेवल लगातार बढ़ता जा रहा है. शहरों में सड़कों की धूल, वाहनों का धुआं, और पराली जलाने की घटनाएं भी इस समस्या को और गंभीर बना देती हैं. कर्तव्य पथ पर इंडिया गेट के आसपास के इलाके में धुंध की परत छाई हुई है. क्षेत्र में AQI 357 दर्ज किया गया है, जिसे CPCB के अनुसार बहुत खराब श्रेणी में रखा गया है.