इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो एक तेंदुए का है जो 50 फीट गड्ढे में गिर गया. तेंदुए को निकालना बेहद मुश्किल हो रहा था. लेकिन रेस्क्यू टीम की मेहनत और सूझबूझ से ये मुमकिन हो गया. रेस्क्यू टीम के कर्मचारियों ने एक पिंजरे की मदद से तेंदुए को बाहर निकाला. महाराष्ट्र के शहर की ये घटना अब इंटरनेट पर चर्चा की विषय बनी हुई है. लोग इस बता पर भी सवाल कर रहे हैं कि आखिर ये गड्ढा किसने खोदा, फिर इसे ढका क्यों नहीं, खुला क्यों छोड़ दिया और एक तेंदुआ इसमें कैसे आ कर गिर गया? देखें ये वीडियो.