विजय देवरकोंडा की फिल्म 'लाइगर' से बॉक्स ऑफिस पंडितों को जिस तूफानी शुरुआत की उम्मीद थी, फिल्म की ओपनिंग उससे मीलों पीछे रही. गुरुवार को रिलीज हुई 'लाइगर' का बॉक्स ऑफिस मीटर कितनी सुस्ती से चल रहा है इसका ताजा सबूत आ गया है. 4 दिन में भी फिल्म का कुल कलेक्शन 50 करोड़ तक नहीं पहुंचा है.