ब्राजील के 37 वर्षीय एथोस सैलोमे एक सेल्फ प्रोक्लेम्ड साइकिक हैं. उन्हें 'द लिविंग नास्त्रेदमस' भी कहा जाता है. क्योंकि, उनकी भविष्यवाणियां कई बार सच साबित हुई हैं. इस बार उन्होंने साल 2023 को लेकर कहा है कि इस साल के अंत तक बहुत बुरा हो सकता है.