तमिलनाडु के तिरुवरुर में एक साधु के बैंक में घुसकर बैंककर्मियों को बंदूक की नोक पर धमकाने की घटना सामने आई है. साधु को बैंक ने बेटी की पढ़ाई के लिए लोने देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद उसने बैंक से बदला लेने की सोची और बंदूक उठाककर कर्मचारियों को धमकाने बैंक पहुंच गया. उसने इस दौरान बैंक लूटने की भी बात कही.