सीएम नवीन पटनायक वीडियो संदेश के दौरान लाल लुंगी और सफेद टी शर्ट पहने दिखाई दिए. धर्मेंद्र प्रधान ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पटनायक के पहनावे पर कहा कि 'आप लोगों ने हमारे नवीन बाबू, एक बुजुर्ग व्यक्ति को लुंगी में हाथ में 'जोड़ा शंख' लिए देखा होगा, नवीन बाबू जैसे बुजुर्ग व्यक्ति को पायजामा-कुर्ता पहनाना चाहिए था'.