राजस्थान के भिलवाड़ा से बीजेपी प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल ने कहा कि यदि मुझे जनता का आशीर्वाद मिलता है तो मेरा प्राथमिक फोकस रोड कनेक्टिविटी, ट्रेन कनेक्टिविटी, एयर कनेक्टिविटी पर रहेगा. क्योंकि, कनेक्टिविटी इंफ्रास्ट्रक्चर का आधार होता है. इसी से विकास की राह खुलती है. विशेष तौर पर हम यहां टेक्सटाइल पार्क लाना चाहते हैं, जिससे यहां के लोगों को रोजगार मिल सके. इसके लिए हमें इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करना होगा. यही मेरी प्राथमिकता होगी.