झारखंड के पलामू में बीजेपी प्रत्याशी वीडी राम के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक पर जमकर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि 'कांग्रेस के वक्त यहां बम फटते थे और दिल्ली की सरकार पाकिस्तान को लव-लेटर भेजती थी, अमन की आस लगाती थी'. 'जितने लेटर पाकिस्तान जाते थे, उधर से वो उतने आतंकी भेजता था और देश में खून की होली होती थी'.