पीएम मोदी ने पश्चिम बंगाल के बर्द्धमान चुनावी रैली को संबोधित करते हुए इंडिया गठबंधन को जमकर आड़े हाथों लिया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'मैंने पहले ही ये बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं, अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है'. 'ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं कि डरो मत, मैं भी इन्हें यही कहूंगा डरो मत, भागो मत'.