लोकसभा चुनाव के बीच पीएम मोदी ने आजतक से खास बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने एक तरफ जहां महंगाई से लेकर रोजगार तक हर मुद्दे पर अपनी बात रखी, वहीं दूसरी तरफ इंडिया ब्लॉक को जमकर निशाने पर लिया. कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि 'अब तक वो कह रहे थे कि बीजेपी 400 पार नहीं कर पाएगी, हमको लगता है कि हम 400 पार करेंगे'.