सहारनपुर के देवबंद में बीएसपी सुप्रीमो मायावती चुनावी रैली को संबोधित करने पहुंचीं. मायावती ने कहा कि 'जब भी हमारी पार्टी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट देती है तो कांग्रेस भी उसी समाज का उम्मीदवार खड़ा करती है'. इमरान मसूद को लेकर उन्होंने कहा कि 'वो जीतने वाले नहीं हैं, इसलिए उन्हें वोट देकर बीजेपी प्रत्याशी को फायदा नहीं पहुंचाना है'.