लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक गहमागहमी तेज हो चुकी है. मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा संसदीय क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी दुर्गादास उइके ने बताया कि चुनाव जीतने के बाद हमारा 100 प्रतिशत मानस है कि एक इंजीनियरिंग कॉलेज खुले. एक कृषि महाविद्यालय की भी लंबे समय से मांग है, उस दिशा में भी हम आगे बढ़ रहे हैं.