सहारनपुर में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दिन कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान मसूद ने कहा था 'रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन ना जाई. लोग वचन निभा रहे हैं बूथ पर खड़े होकर. वोट देकर. ये सबसे बड़ी बात है.' इमरान मसूद के उस बयान में जो आत्मविश्वास था, वो अब उनकी जीत बनकर सामने आया है.