वो मशहूर फिल्म 'शोले' का दिवाना था. वो फिल्म उसने ना जाने कितनी बार देखी. उसे फिल्म का विलेन गब्बर सिंह बेहद पसंद था कि उसने अपना नाम ही गब्बर रख लिया था. वो उसी की तरह बन भी गया था. जिसका नतीजा ये हुआ कि उसके खिलाफ करीब 40 मुकदमें दर्ज थे. अब 70 साल की उम्र में उस गब्बर ने तीन लोगों का कत्ल कर दिया. वो भी सरेआम.