मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है. ऐसे में नामांकन भरने के अलग-अलग रंग और उम्मीदवारों के अलग-अलग अंदाज़ देखने को मिल रहे हैं. कोई गधे पर बैठकर नामांकन भरने पहुंचा तो कोई समर्थकों के साथ ट्रैक्टर चलाकर नामांकन दाखिल कराने पहुंचा. कांग्रेस से पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू की बेटी रीना बोरासी को कांग्रेस ने सांवेर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.