मध्य प्रदेश की छिंदवाडा विधानसभा को लेकर दो व्यापारी प्रकाश साहू और राम मोहन साहू ने शर्त लगाई थी कि यदि बीजेपी उम्मीदवार विवेक बंटी साहू जीत गए तो राम मोहन को प्रकाश साहू 10 लाख रुपये देंगे. लेकिन, कमलनाथ जीते तो राम मोहन को प्रकाश साहू को 1 लाख रुपये देना होंगे.