उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी अब इस दुनिया में नहीं है. मुख्तार अंसारी ने आखिरी बार 2017 का विधानसभा चुनाव लड़ा था, जिसमें उसे जीत मिली थी. मुख्तार अंसारी कुल पांच बार विधायक रहे. मुख्तार अंसारी ने 2017 में जो चुनावी हलफनामा दिया था, उसके मुताबिक, माफिया डॉन के पास 21.88 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति थी.