महाकुंभ 2025 में नागा पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं का भी दीक्षा संस्कार होगा, जूना अखाड़े की महिला संत दिव्या गिरी का कहना है कि इस बार कुंभ में 200 से अधिक महिलाओं का दीक्षा संन्यास होगा. प्रयागराज महाकुंभ सबसे अधिक महिला संन्यासियों की दीक्षा का इतिहास लिखने जा रहा है.